सामूहिक रूप से परिषदीय विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव

0
273

 करनैलगंज(गोंडा)। चार परिषदीय विद्यालयों ने सामूहिक रूप से विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया। इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। शिक्षा क्षेत्र करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय कचनापुर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान राकेश मोहन तिवारी, संचालन नीलम पांडेय व पटमेश्वरी प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार रंजन वर्मा व अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत शिक्षक संतराम सिंह के वाणी वंदना से हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये त्रिलोकीनाथ तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है, साथ ही उन्हें अपने कला का प्रदर्शन करने का मौका भी मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के अंदर छुपे डर को दूर करके उन्हें निर्भीक बनाने का कार्य करता है। नायब तहसीलदार रंजन वर्मा, शिक्षक मोहम्मद मुबीन, कमलेश यादव, रविशंकर गुप्ता आदि लोगों ने भी अपने विचार रखे। उसके बाद प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसुहा, प्राथमिक विद्यालय शीरपुरवा व प्राथमिक विद्यालय कचनापुर के बच्चों ने राष्ट्र गीत, लोकगीत, नाटक सहित अन्य मनमोहक सांस्कृतिक कार्यकर्म प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। शिक्षक सुधीर कुमार, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, हरेकृष्ण मिश्रा, मोहम्मद समी सविता सिंह, अंजुलता आदि शिक्षकों के साथ भारी संख्या में बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here