करनैलगंज(गोंडा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ में गुरुवार को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया। इस मौके पर 101 क्षय रोगी बच्चों को गोद लेकर पोषण सामग्री वितरित की गई, वहीं टीबी को हराने के लिए शपथ भी दिलाई गई। गुरुवार को हलधरमऊ सीएचसी पर टीबी यूनिट द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ.संत प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में क्षय रोग उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि करनैलगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह द्वारा 10 क्षय रोगी बच्चों को गोद लेकर पोषण सामग्री वितरित की गई। वरिष्ठ क्षय रोग परिवेक्षक राहुल कुमार ने लोगों को टीबी के लक्षण और इससे बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीबी एक खतरनाक बीमारी है। यदि इसका सही समय पर पता लग जाए और नियमित इलाज हो तो इसका पूरा निदान हो सकता है। इस मौके पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. अनुज कुमार, राम उजागर ओझा, एसएन पाण्डेय, यूनिसेफ़ राजेंद्र बहादुर, ललित कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।