सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह के अधीक्षक बने डॉ अजय यादव ,संभाला कार्यभार
रिपोर्ट राहुल तिवारी
गोण्डा/रुपईडीह। डॉ अजय यादव ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर रुपईडीह के अधीक्षक के पद का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य रुपईडीह के अधीक्षक डॉ जेपी शुक्ला के नीट पीजी में चयनित पर केजीएमसी लखनऊ में पीजी करने के लिए गए जाने पर उन्होंने अपना प्रभार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अजय यादव को दिया।कार्यभार ग्रहण करने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।इसमे डा पूनम यादव, डा शिवकुमार,डा मन्नान खा,डा जेपी रावत, फार्मेसिस्ट बीरेन्द्र प्रताप, बीसीपीएम महेन्द्र विश्वकर्मा, अग्निवेश श्रीवास्तव, मंजु तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद, जगदेव शुक्ला ठाकरे, अनुराग तिवारी,बीपीएम सदब खान,एके मौर्य, रहे।