करनैलगंज(गोंडा)। श्रीराम जानकी मंदिर पर सात दिवसीय गायत्री महायज्ञ व विराट सन्त सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। नगर पंचायत परसपुर अन्तर्गत पूरे धिरजा मिश्र पुरवा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में सात दिवसीय गायत्री महायज्ञ व विराट सन्त सम्मेलन का आयोजन किया गया। शुक्रवार को मन्दिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुये भौरीगंज सरयू तट पर पहुँचीं। जहाँ अवध धाम से आये विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान पूर्वक मां सरयू की पावन जलधारा से जल भरकर यज्ञशाला लाया गया। कार्यक्रम के आयोजक ध्यानदत्त मिश्रा में बताया कि सात दिनों तक प्रतिदिन सायंकालीन बेला में औरैय्या से आये कथावाचक सन्त मनोज अवस्थी के द्वारा संगीतमयी श्रीरामकथा होगी। एक अप्रैल को विशाल भण्डारे का आयोजन होगा।