सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने निकाली उत्तर भारतीय सद्भावना यात्रा
गोंडा। सांसद बृजभूषण शरण के आह्वान पर रविवार को उत्तर भारतीय सद्भावना यात्रा निकाली गई। ब्लाक वार निकली यात्रा नवाबगंज होते हुए अयोध्या पहुंची।
यात्रा की अगुवाई कटरा बाजार के ब्लाक प्रमुख भवानी भीख शुक्ला, झंझरी के आशीष मिश्रा, बेलसर के राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, वजीरगंज के प्रमुख पंकज सिंह सहित सांसद के समर्थकों ने की। जिले से चौपहिया, दो पहिया वाहनों की लंबी कतार दिखी।
सांसद बृजभूषण शरण ने राज ठाकरे को अयोध्या न आने देने की चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों का अपमान किया है। उसके लिए वे या तो माफी मांगें , अन्यथा उनको अयोध्या नहीं आने दिया जायेगा । इसके लिए सासंद बृजभूषण शरण सिंह ने जगह-जगह सभा करके भारी संख्या में अयोध्या पहुंचने की अपील किया था।हालाकि मामले की गंभीरता को देखते हुए राज ठाकरे ने अयोध्या की अपनी यात्रा स्थगित कर दिया। लेकिन सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने कार्यक्रम को नहीं रोका था ।उन्होंने कहा था राज ठाकरे ने अपना कार्यक्रम रद्द किया है मैने नहीं। कहा कि उनका संकल्प है कि वह पांच जून को पांच लाख लोगो के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म दिन मनाएंगे