*सरायमीर के चककाजी में किताब जलाने को लेकर दो समुदाय में विवाद
आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के कस्बे के मोहल्ला चककाजी की अपने मायके में रह रही एक हिंदू महिला को एक मुसलमान फकीर ने झाड़फूंक के नाम पर बहला फुसलाकर उसका मंगलसूत्र ले लिया और बदले में कोई उर्दू में लिखी पुस्तक थमा दी और कहा कि इस पुस्तक को मेरे जाने के बाद खोलना तुम्हारा मंगलसूत्र मिल जाएगा। फकीर के जाने के पश्चात जब महिला ने किताब खंगाली तो मंगलसूत्र नही मिला इससे आक्रोशित होकर महिला व उसके भाई ने उस पुस्तक को जला दिया। जलती किताब को बगल का ही रहने वाला एक व्यक्ति गुफरान अहमद ने देख लिया। किताब के जलने के बाद मुसलमान एकजुट होकर पवित्र ग्रन्ध कुरान जलाने का आरोप लगाने लगे। किताब को जलाए जाने को लेकर मुस्लिम समुदाय में तनाव ब्याप्त हो गया। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ व सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी फूलपुर सहित फूलपुर थाना व स्थानीय थाना सरायमीर की पुलिस पास पड़ोस के थानाध्यक्ष व पीएससी पहुंचकर दोनो पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया गया है। मुस्लिम समुदाय की तहरीर लेकर हिंदू महिला व उसके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किताब जलाने वाली महिला की तहरीर पर भी जांच कर तांत्रिक बाबा के विरूध्द कार्यवाही कि जायेगी।