सरयू नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिक का मिला शव

0
267

करनैलगंज(गोंडा)। सरयू नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिग बालिका का शव उतराता हुआ मिला। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर गोकुला स्थित सरयू नदी गऊ घाट पर 14 वर्षीय बालिका का शव उतराता हुआ मिला। बताया जाता है कि बालिका सोमवार को गन्ने के खेत में काम कर रही थी वहीं से वह लापता हो गयी थी। परिजनों ने पहले तो खोजने की कोशिश की परन्तु नाकाम रहने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। मंगलवार की सुबह बालिका का शव सरयू नदी गऊघाट पर उतराता हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है तथा अन्य विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। प्रभारी कोतवाल दिवाकर मिश्रा का कहना है कि बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here