सरयु डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में विशेष शिविर का हुआ आयोजन

0
241

सरयु डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में विशेष शिविर का हुआ आयोजन

करनैलगंज(गोंडा)। सरयू डिग्री कालेज के तत्वावधान में शनिवार को प्राथमिक विद्यालय पिपरी में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों का संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन कालेज के प्राचार्य डा.आरबी सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा रजनी जोशी, एकता दीक्षित ने सरस्वती वंदना से किया। इसके बाद छात्रा प्रीती गौतम, कोमल सैनी, सरिता मौर्या ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तो वहीं छात्रा निधि शुक्ला, गरिमा सिंह, आंचल सिंह, काजल, मानसी ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोनू सिंह व संचालन रविन्द्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रमाधिकारी विजय यादव ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सात दिवसीय प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्राचार्य डॉ.आरबी सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं शिविर से जानकारी हासिल कर सामाजिक कार्यों के लिए लोगों को प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान सुन्दर मोहन, रजनी जोशी, आस्था सिंह, प्रियंका, अर्चना देवी, मनप्रीत गोस्वामी, आकाश तिवारी सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कार्यक्रमाधिकारी ममता मिश्रा ने भगवान श्रीराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके द्वारा किये गये कार्यों को समाज के लिये प्रेणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि उनके जीवन मे अनेको समस्याएं आती गई मगर उन्होंने मर्यादा में रहकर धैर्य पूर्वक उसका सामना किया। जिससे वह मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये, उन्होंने छात्र छात्राओं को उनके पद चिन्हों पर चलकर सफल मानव बनने के लिये प्रेरित किया। संकल्प गीत व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर प्राध्यापक मार्शल स्टालिन, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, शिवकुमार मौर्य, प्रवेश कुमार, राहुल श्रीवास्तव, श्याम मिश्रा, विशाल सिंह सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here