सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं का हो रहा कब्जा

0
437

 देश लोकतंत्र का सबसे बड़ा महा पर्व मना रहा है तो वही भूमाफिया सरकारी जमीनों पर कर रहे कब्जा

करनैलगंज(गोंडा)। भू माफियाओं ने सरकारी जमीनों को भी बेंचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नगर क्षेत्र व आस पास की ग्राम पंचायतों की सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं की निगाहें टिकी है। वह राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से आये दिन नजूल, जलमग्न तालाब, बांध व ग्राम समाज की सरकारी भूमि के अगल बगल कुछ भूमि खरीद कर उसी के साथ सरकारी भूमि को कब्जा कर रहे हैं। उसके बाद प्लाटिंग करके बिक्री कर देते हैं, शिकायत होने पर राजस्व कर्मी उनकी मदद करके मामले को ठंढे बस्ते में डाल देते हैं। ऐसे ही एक मामला सामने आया। नगर के मोहल्ला सदर नई बस्ती निवासी यावर हुसैन खां ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि उसके मकान की पीछे तालाब की सरकारी भूमि है। जिसे पूर्व में कुछ लोग कब्जा करने लगे भूमि को बचाने के लिये उसने उच्च न्यायालय का शरण लिया। जिस पर न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया जो आज भी प्रभावी है। फिर भी भूमि की प्लाटिंग करने वाले लोग तालाब की भूमि कब्जा करके निर्माण करवा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here