–पिछले समाधान दिवस की कार्रवाई पर फरियादियों से की फोन पर बात, 25 मामलों में 7 का किया निस्तारण
मसौधा। मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने पूरा कलंदर थाने में आयोजित समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के दौरान ,पिछले समाधान दिवस में प्रस्तुत मामलों की कार्रवाई का पन्ना पलटा। तत्पश्चात निस्तारित मामलों के फरियादियों से फोन पर बात कर हकीकत को जाना। इतना ही नहीं प्रभारी निरीक्षक से बीते समाधान दिवस के आयोजन के कुल प्रार्थना पत्रों का अध्ययन कर एक-एक करके हर मामलों में जानकारी ली। तथा निस्तारित किए गए मामलों में की गई कार्यवाही को भी समझा
बता दें कि पूरा कलंदर थाने में आयोजित समाधान दिवस में अचानक पहुंचे मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने थाने का औचक निरीक्षण किया तत्पश्चात 2 दर्जन फरियादियों की लगी भीड़ के बीच पहुंच कर फरियादियों के दर्द को समझा और उनके शिकायती पत्र लेकर वार्ता की। तत्पश्चात संबंधित फरियादी के क्षेत्र के लेखपाल कानूनगो और पुलिस को बुला कर मामले को समझा और निस्तारण की कार्रवाई शुरू किया इसी दौरान विपक्षी से भी वार्ता करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं समाधान दिवस की कार्रवाई के दौरान पिछले समाधान दिवस में प्रस्तुत किए गए मामलों और उनके निस्तारण पर की गई कार्यवाही को समझा।करीब आधा दर्जन मामलों के फरियादियों से एक-एक कर वार्ता किया और उनकी समस्याओं को समझ कर निस्तारण पर संतुष्टि जानने की भी इच्छा जताई। तदुपरांत राजस्व विभाग से संबंधित प्रस्तुत 25 मामलों में सात मामलों का निस्तारण किया। वहीं दूसरी तरफ समाधान दिवस में मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी अयोध्या आरके चतुर्वेदी ने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए समाधान दिवस में आए जनसमूह से सहयोग की अपेक्षा जताई। कहा कि वह पुलिस के मित्र बनकर पुलिसिया कार्रवाई में सहयोग करें तथा अपराधों पर अंकुश लगाने में भागीदार बने।