करनैलगंज(गोंडा)। शनिवार को करनैलगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपस्थित कई ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी समाधान दिवस के दौरान मोबाइल पर गेम खेलते या सोते नजर आए। तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार कर रहे थे और उप जिलाधिकारी हीरालाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय सहित सभी अधिकारी जन समस्याओं को सुन रहे थे। वहीं समाधान दिवस कक्ष में सामने बैठे कई कर्मचारी व अधिकारी ऊँघते नजर आए और कुछ मोबाइल पर चैटिंग या गेम खेलते नजर आए। हालांकि जनसुनवाई में किसी अधिकारी की नजर उन पर नहीं पड़ी। समाधान दिवस में कुल 73 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर निस्तारण शून्य रहा।