समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्रेया वर्मा पर गोंडा लोकसभा पर दांव खेलने का किया फैसला

0
291

समाजवादी पार्टी से गोंडा लोकसभा  के ऊपर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया भरोसा, कांग्रेस पार्टी से इस्पात कबीना मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा का गोंडा लोकसभा क्षेत्र वासियों के साथ किया गया छलावा कन्ही श्रेया वर्मा पर न पड़े भरी।

Gonda UP :-लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है उत्तर प्रदेश में भाजपा कांग्रेस सपा सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्यासियों का मूल्यांकन करना सुरु कर दिया है। ऐसे में समाजवादी पार्टी में गोंडा लोकसभा सीट से पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा पर दांव खेलने का फैसला लिया है ।

श्रेया वर्मा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भले ही विश्वास जताया है। लेकिन स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा पूर्व में यहां से कांग्रेस पार्टी से सांसद थे और जनता ने जिस तरह से उनके ऊपर विश्वास करके उनको जिताया था और फिर गोंडा की जनता के साथ बेनी प्रसाद वर्मा ने जो छलावा किया था कहीं ना कहीं इसका खामियाजा ऐसा ना हो की श्रेया वर्मा को उठाना पड़े। पूर्व में इस्पात कविना मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एक महीने के अंदर कई शिलान्यास करवा दिया था। लेकिन कहीं भी कोई भी कार्य धरातल पर नहीं दिखा था। ऐसे में हवाई प्रत्याशी के रूप में श्रेया वर्मा पर जनता कितना विश्वास जताएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अच्छी सोच  और वर्मा बिरादरी के वोट के साथ समीकरण को देखते हुऐ कयास यह भी लगाया जाता है की प्रत्याशी का चयन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अच्छा किया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी का मोदी लहर और योगी लहर और जिस तरह से अयोध्या राम जन्म भूमि मंदिर काशी विश्वनाथ को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी एक अलग छवि बनाई है अब देखने वाली बात होगी कौन कितना भारी पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here