समस्त सिक्रेटरी एवं लेखपाल व बीट सिपाही को गांव दिलाकर टीवी मरीजों का करें पहचान 

0
338

बिजली, पानी, सड़क की बेहतर हो सुविधा-उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

समस्त सिक्रेटरी एवं लेखपाल व बीट सिपाही को गांव दिलाकर टीवी मरीजों का करें पहचान

गोंडा।  उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  बृजेश पाठक सर्किट हाउस में स्वास्थ विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में बिजली, पानी, सड़क, की व्यवस्था बहुत ही गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए तथा उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के समस्त विद्यालयों में अध्यापक समय से पहुंचे और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की करे। उन्होंने  कहा कि टीवी के मरीजों का चिन्हीकरण करने केे लिए चिकित्सकों, पैरामेडिकल, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल व पुलिस विभाग के बीट सिपाही को भी लगाया जाय। उन्होंने कहा कि इनको जनपद के गांवों को गोद दिलाकर टीवी मरीजों को चिन्हित करके उनको बेहतर इलाज मुहैया करायें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों विशेष ध्यान रखे उनको किसी भी प्रकार की समस्या न हो तथा प्रत्येक सीएचसी/ पीएचसी पर दवा की उपलब्धता के साथ ही पेयजल आदि की व्यवस्था अच्छी से करायी जाय।
उन्होंने कहा है कि जिला अस्पताल व सीएचसी एवं पीएचसी में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर की ड्यूटी व नेम लिस्ट चस्पा की जाय तथा सभी सीएचसी व पीएचसी के गेट पर डॉक्टर व स्टाफ की नेम लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा की जाए। जिला अस्पताल व सीएचसी एवं पीएचसी के समस्त डॉक्टर व स्टाफ अपने- अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करें।
उन्होंने कहा कि कोविड को देखते हुए कोविड अस्पताल को पूरी तरह से डॉक्टर एवं स्टाफ के साथ सक्रिय रखा जाए तथा दवा आदि की व्यवस्था उपलब्ध रखा जाय।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज गोण्डा का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देशित किया कि तय समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराया सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर  विधायक सदर गोंडा प्रतीक भूषण सिंह,  विधायक करनैलगंज अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर.एस. केसरी, आदि सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here