सफाई कर्मियों के कार्य न करने से तंग ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
294

 करनैलगंज(गोंडा)। सफाई कर्मियों के कार्य न करने आजिज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारियों की मनमानी ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। प्रतिमाह वेतन लेकर सफाई कार्य न करना इनकी आदत बन गई है। मगर सब कुछ जानते हुये भी अधिकारी अनजान हैं। विकास खंड हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम निंदूरा में सफाई कर्मचारी की मनमानी को लेकर युवाओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी किया। युवाओं का आरोप है कि अधिकारियों की उदासीनता के कारण गांव में तैनात सफाई कर्मचारी सफाई कार्य करने नही आ रहे हैं। जिससे नालियां जाम होकर बजबजा रही हैं। जल निकासी बाधित हो रही है, पूरे गांव में गंदगी की भरमार है। जिससे मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। यदि सफाई व्यवस्था पर ध्यान नही दिया गया तो अनेकों प्रकार की बीमारी फैल सकती है। इकराम खां, इब्ने अली खां, नजीम, अल्तमश, अब्दुल रहमान, समीर आदि युवाओं ने नालियों की नियमित सफाई कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान निंदूरा से वार्ता करने का प्रयास किया गया मगर उनका फोन नही उठा। सहायक विकास अधिकारी सतीशचन्द तिवारी का फोन पहुंच से बाहर बता रहा था। खंड विकास अधिकारी रामआज्ञा मौर्य ने बताया कि एडीओ पंचायत से जानकारी लेना पड़ेगा कि वहां कोई सफाई कर्मचारी तैनात है या नही।

 

करनैलगंज क्षेत्र के युवकों की एक अनोख पहल

करनैलगंज(गोंडा)। एक गांव में ग्रामीणों व युवतियों ने बिना फिजूल खर्ची के शादी विवाह का आयोजन कराने का फैसला लिया है। बेटियां बाप पर बोझ न बने इसलिए शादियों में होने वाले फिजूल खर्चो पर ग्रामीणों की सहमति पर पाबंदी लगाई गई है। विकास खंड हलधरमऊ के मदरसा दारूल उलूम मोहम्मदिया निंदूरा के कमेटी की तरफ से फिजूल खर्चो व नाजायज़ दस्तूर को खत्म करने के लिए ग्रामीणों द्वारा एक मत होकर फैसला लिया गया कि शादी व्याह में डीजे ढोल तमाशा सहित अन्य फिजूल खर्ची पर पाबंदी रहेगा। सरियतन निकाह मस्जिद में होगा और पुराने रीति रिवाजों को दरकिनार किया जाएगा जिससे बेटियां बाप पर बोझ न लगे और माँ बाप आसानी से अपनी बेटियों का निकाह कर सकें। हाफिज बदरुद्दीन खान और कारी इकबाल साहब ने बताया कि सर्वसम्मति से एक बैठक आहुति हुई। जिसमे मन्दरजा जेल रस्मो पर पाबंदी का फैसला बिल इत्तिफाक से किया गया जिसमें सभी की सहमति मिली। सभी ग्रामीणों ने इस फैसले का स्वागत किया। इस मौके पर ग्राम सेवक हरमैन खान, मंशाद खान, अमील खान, सूरज खान, जमीउद्दीन खान, कमर खान, हसरत अली, आसिफ खान, सालिम खान, अतहर खान, मुस्तर सेठ, हाफिज एखलाक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here