व्यापारी से रंगदारी मांगने व जमीन की जालसाजी में सपा नेता जिला पंचायत सदस्य मानसिंह सहित 03 गिरफ्तार
मसौधा। कानपुर के व्यापारी को जमीन खरीदवाने के लिए मांगे गए 50 लाख रुपए व 20 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में पूरा कलंदर पुलिस ने सोमवार को अयोध्या जनपद के बीकापुर विधानसभा मसौधा ब्लाक क्षेत्र के रानी बाजार इलाके से जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता मान सिंह सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार किए गए सपा नेता के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्जनभर से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान सपा नेता के पास से एक काली स्कॉर्पियो सहित तो मोबाइल फोन भी बरामद किया गयाहैँ।
पूरा कलंदर पुलिस को दी गई तहरीर के माध्यम से कानपुर जिले के लाल बाग निवासी साजिद कुरैशी ने आरोप लगाया है कि अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के सरियावां निवासी सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य मानसिंह ने जमीन दिलवाने के नाम पर उससे ₹50 लाख रुपये लिए थे। तत्पश्चात रंगदारी के 20 लाख रुपए की मांग की। आगे कोई रूपये न देने के साथ ही साथ दिये गए 50 लाख रुपए की वापसी की मांग पर सपा नेता मान सिंह ने उसे जान से मारने की धमकी दी। तत्पश्चात व्यापारी साजिद कुरैशी ने पूरा कलंदर थाने में जमीन दिलवाने के नाम पर 50लाख की, की गई जालसाजी और रंगदारी सहित जान से मारने की धमकी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह का कहना है कानपुर जिले के व्यापारी साजिद कुरैशी निवासी लालबाग जनपद कानपुर की तहरीर पर सपा नेता जिला पंचायत सदस्य मानसिंह के विरुद्ध 50लाख रुपए की जालसाजी तथा रंगदारी के 20लाख रुपए मांगने सहित धमकी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी मान सिंह के विरुद्ध स्थानीय थाने से अलावा अन्य थाने में भी दर्जनभर से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज किय गए हैं। जिसके चलते सोमवार को थाना क्षेत्र के सरियावां निवासी जिला पंचायत सदस्य मान सिंह सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान एक काली स्कार्पियो दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए सपा नेता मान सिंह के विरुद्ध मु0अ0स0-212/22 धारा406.420.506.386.34 की रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया जा रहा है।जबकि अन्य थानों में दर्जन भर से अधिक
1.मु0अ0सं0 895/09 धारा 323/504/324 भा0द0वि0
2.मु0अ0सं0 291/12 धारा 13 जुआ अधि0
3.मु0अ0सं0 414/13 धारा 467/468/471/420 भा0द0वि0 को0नगर
4.मु0अ0सं0 423/13 धारा 419/420/467/468/ 471 आईपीसी को0नगर
5.मु0अ0सं0 142/16 धारा 504/506/507 भा0द0वि0
6.मु0अ0सं0 560/17 धारा 147/323/504/506 भा0द0वि0
7.मु0अ0सं0 140/18 धारा 323/504/506/427 /325/308 भा0द0वि0 व 3(1)द व 3(1)ध एससी एसटी एक्ट
8.मु0अ0सं0 147/21 धारा 188/171ज भा0द0वि0
9.मु0अ0सं0157/21 धारा 147/148/504/506/ 394 भा0द0वि0
10.मु0अ0सं0 212/21धारा 323/504/506/325/308 भा0द0वि0
11.मु0अ0सं0 412/21धारा 406/420/504/506 भा0द0वि0 को0नगर
12.मु0अ0स0-212/22 धारा-406.420.506.386.34 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य गिरफ्तारकिये गए आरोपियों में अनुप सिंह पुत्र इन्द्रबहादुर सिह निवासी मोईयाकपूरपुर थाना पूराकलन्दर
कल्लू पासी उर्फ अशोक कुमार पुत्र रामसनेही पासी निवासी हुसे पुर थाना पूराकलन्दर अयोध्या शामिल है।