संस्कृति, ज्ञान एवं चरित्र की कार्यशाला है विद्या भारती: अभिषेक दुबे

0
269

संस्कृति, ज्ञान एवं चरित्र की कार्यशाला है विद्या भारती: अभिषेक दुबे
गोंडा। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर व सरस्वती बालिका विद्या मंदिर मालवीय नगर में वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बाल विकास परियोजना अधिकारी गोंडा नगर अभिषेक दुबे, विशिष्ट  अतिथि के रुप में संभाग निरीक्षक साकेत  अवरीश कुमार तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष डॉ. रंजन शर्मा उपस्थित रहे।
विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय के सत्रांत समारोह का शुभारम्भ माँ सरस्वती जी की  प्रतिमा  के सामने पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलित कर हुआ। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य काली प्रसाद  मिश्र व प्रस्ताविकी बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा मिश्रा ने रखी। प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी नगर अभिषेक दुबे ने कहा कि हम भी सौभाग्यशाली हैं कि विद्या भारती जैसे उत्कृष्ट संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ।  विद्या भारती एक तरफ जहां अपनी परंपरा एवं संस्कृति आधारित शिक्षा देने के लिए संकल्पित है वहीं दूसरी ओर यहां से पढ़ने वाले छात्र- छात्राएं संस्कार एवं अनुशासन से परिपूर्ण होते हैं। इसलिए हम कह सकते हैं कि विद्या भारती संस्कृति संस्कार एवं ज्ञान की कार्यशाला है। अपने उद्बोधन में संभाग निरीक्षक अवरीश कुमार ने कहा कि संस्कार युक्त वातावरण में शिक्षा देने के लिए विद्या भारती सदैव संकल्पित है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष डॉ रंजन शर्मा ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय राष्ट्र प्रथम व राष्ट्रीय भाव का जागरण करने का कार्य करते है। कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष वीरेश्वर चौधरी ,वरिष्ठ सदस्य अरुण कुमार शुक्ल सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here