करनैलगंज(गोंडा)। डीएम, एसपी की मौजूदगी में हो रहे थाना दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक महिला कर्मी मोबाइल पर गेम खेलती नजर आई। जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सरकार की मंशा पर अधिकारी व कर्मचारी गम्भीर नही हैं। जिससे समस्याओं का समय से निस्तारण नही हो पा रहा है। जिसका नमूना शनिवार को कोतवाली करनैलगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस में देखने को मिला। शनिवार को यहां जिलाधिकारी डॉ.उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा फरियादियों की शिकायत सुन रहे थे। वहीं सामने बैठी एक महिला कर्मचारी अपने मोबाइल पर गेम खेलने में मशगूल रही। यह सिलसिला लगातार चलता रहा, मगर किसी भी अधिकारी ने महिला कर्मचारी के गतिविधियों पर ध्यान नही दिया। जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पहला मामला नही है, सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी अधिकारी व कर्मचारी सोते हुये व गेम खेलते नजर आते है। जिसकी कई बार खबरे भी प्रकाशित हुई हैं। उधर एसडीएम हीरालाल का कहना है कि समाधान दिवस में कर्मचारी के मोबाइल पर गेम खेलने का वीडियो अभी नही मिला है। देखने के बाद कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।