महिला को गर्भपात कराने का बनाता रहा दबाव दुष्कर्म का आरोपी पूर्व प्रधान गिरफ्तार।
गोंडा जहां मनकापुर थाना क्षेत्र के पूर्व प्रधान ने शादी का झांसा देकर लगातार महिला के साथ दुष्कर्म करता और उसके बाद गर्भपात करवाने का प्रयास करना एक पूर्व प्रधान को भारी पड़ गया पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना मनकापुर क्षेत्र के बेचूका देवरिया गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान शौचालय निर्माण का चेक देकर महिला के साथ दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा देकर लगातार अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया उसके बाद महिला को गर्भपात कराने की भी लगातार धमकी देता रहा और जब गर्भपात महिला ने नही कराया तो उसको लगातार मारता पीटता था फिलहाल पुलिस में पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पूर्व प्रधान रामनिवास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।