हिंदू नव वर्ष पर शोभायात्रा निकालकर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष शारदा कान्त पाण्डेय ने किया पूजन अर्चन कर फलाहार का वितरण किया
गोंडा। हिंदू नव वर्ष पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष शारदा कान्त पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली। नगर में भ्रमण करते हुए दुखहरण नाथ मंदिर व खैरा भवानी मंदिर पर पूजा अर्चन कर नव वर्ष की खुशियों का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाइयां दी।
हिंदू नव वर्ष को विक्रम नवसंवत्सर 2079 भी कहते हैं। हेमाद्रि के ब्रह्मपुराण के मुताबिक, परमपिता ब्रह्मा जी ने पृथ्वी का निर्माण चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी कि नवरात्रि के पहले दिन किया था। हिंदू नव वर्ष को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने के लिए जिलाध्यक्ष पांडे ने बताया कि शोभा यात्रा में अयोध्या से साधु संतों के साथ हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सहित भारी संख्या में लोग शामिल हुए । यह यात्रा नगर के गांधी पार्क से आईटीआई चौराहा, रघुकुल विद्या पीठ, आंबेडकर चौराहा, एलबीएस चौराहा, गुरुनानक चौराहा, दुखहरण नाथ मंदिर, जय नारायण चौराहा होते हुए खैरा भवानी मंदिर पर पहुंची। ध्वजा पूजन व सह भोज के साथ यहां यात्रा कासमापन किया गया। शोभा यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं एवं साधु संतों द्वारा मार्ग में पड़ रहे दुखहरण नाथ मंदिर में पूजा अर्चन किया गया। तथा नव वर्ष के स्वागत में एक दूसरे को बधाइयां दी गई। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी मीडिया प्रभारी सुनील दुबे, शैलेन्द्र सिंह, धनंजय मणि, रानी, राजीत शिवकुमार , अमोद , सुधीर , मुकेश बाबा, आकाश सागर , प्रमोद मिश्रा ,दान सिंह , सत्य दीप पाण्डेय,बब्बू शुक्ला,विकाश शुक्ला, नागेश तिवारी , संदीप पाण्डेय, हेमंत सिंह, सत्य प्रकाश मिश्र, प्रमोद मिश्रा ,देवनारायण तिवारी, आकाश मिश्रा ,निक्कू दुबे, अमित कुमार मिश्रा , रजन मिश्रा, सहित हिंदू युवा वाहिनी के हजारों से अधिक कार्यकर्ता व पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।