शॉर्ट सर्किट से लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर खाक

0
358

गोसाईगंज( अयोध्या )
नगर के कटरा मोहल्ला शॉर्ट सर्किट से लगी आग से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया 20 से ₹25000 की आग लगने से ग्रह स्वामी की क्षति पहुंची है आज बुधवार को शाम कटरा मोहल्ले के दूधनाथ पुत्र राम फूल के घर शॉर्ट सर्किट से अचानक शाम 4:00 बजे आग लग गई जिससे खाद्य सामग्री चारपाई बिस्तर सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया हिंदू युवा शक्ति वाहिनी संयोजक पंकज गुप्ता ने पहुंचकर आग पर काबू पाया लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक आग घर में सुलगती रही आग लगने से सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची आग बुझाने वालों ने रितिक कसौधन एस राज जायसवाल रामजी गुप्ता आशुतोष गुप्ता पंकज गुप्ता रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here