शिवलिंग पर आकर लिपटा नाग वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

0
341

शिवलिंग पर लिपटे नाग का वीडियो वायरल.

शाहजहांपुर: शिवलिंग पर लिपटे नाग का वीडियो वायरल. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शिवलिंग पर बैठे इस नाग को देखकर श्रद्धालु ना केवल नमन कर रहे हैं बल्कि भगवान महादेव के गण का साक्षात दर्शन मानकर शीश झुका रहे हैं. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि बड़ा
शिवलिंग से लिपटे सांप का वीडियो वायरल
लोग भगवान का साक्षात दर्शन मान कर रहे नमन
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नाग पंचमी के त्योहार पर शिवलिंग पर लिपटे नाग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ा सा कोबरा सांप शिवलिंग पर बैठा हुआ है. शिवलिंग पर बैठे नाग का वीडियो किसी फिल्म के सीन जैसा प्रतीत हो रहा है, जैसे 90 कि दशक में नाग नागिन की फिल्मों में दिखाया जाता था.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शिवलिंग पर बैठे इस नाग को देखकर श्रद्धालु ना केवल नमन कर रहे हैं बल्कि भगवान महादेव के गण का साक्षात दर्शन मानकर शीश झुका रहे हैं. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि बड़ा सा सांप चलकर जाता है और शिवलिंग पर बैठ जाता है।

सोशल मीडिया पर हो रहे इस वायरल वीडियो की शहर में खूब चर्चा हो रही है. हालांकि वीडियो कहां का है, यह अभी तक पता नहीं लग पाया है. फिलहाल इस वीडियो की जिले में हर तरफ चर्चा हो रही है. नाग पंचमी के पर्व पर शिवलिंग पर साक्षात नाग का दर्शन कराने के लिए लोग वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.

अभिषेक सक्सेना
शाहजहाँपुर
9140546969

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here