गोण्डा गुरु बौद्धिक जन्मदाता होता है जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है साथ ही हमारे व्यक्तित्व को शिक्षा एवं संस्कार से अलंकृत करता है उक्त बातें शास्त्री डिग्री कॉलेज के शास्त्री समारोह के प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए उच्च शिक्षा मंत्री माननीय योगेंद्र उपाध्याय ने कही कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्रबंध तंत्र की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने किया जबकि विशिष्ट अतिथि प्रबंध तंत्र सचिव उमेश शाह रहे। मंच संचालन प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह ने किया जबकि कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए मुख्य नियंता प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह ने सभी का स्वागत किया, प्राचार्य प्रोफेसर रवींद्र कुमार पांडे ने कालेज की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर सैकड़ों मेधावी छात्र छात्राओं, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजई छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया साथ ही छात्र कल्याण कोष द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को स्वेटर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को जैकेट भी भेंट किया गया ।सत्य सरोज फाउंडेशन की ओर से उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने शास्त्री डिग्री कॉलेज के विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करने वाले छात्र छात्राओं के लिए ₹100000 भेंट किए जिन्हें शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं में वितरित किया गया। इस अवसर पर स्व वित्त पोषित विषय के प्राध्यापक डॉ दिलीप शुक्ला एवं शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार मिश्रा विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रोफेसर जीतेंद्र कुमार सिंह ने मंत्री जी को ज्ञापन भी सौंपा
उक्त कार्यक्रम में मुख्य नियंता प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह की अनुशासन व्यवस्था सराहनीय रही ।कालेज में प्रबंध तंत्र के सदस्य गण एवं पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।
प्रोफ़ेसर शिव शरण शुक्ला
मीडिया प्रभारी
श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा