शासन प्रशासन कोटेदारों को मुहैया नहीं करा सका राशन

0
299

इस माह आधे कस्बे वासी सरकारी राशन से रह जायेंगे वंचित

कर्नलगंज, गोण्डा । शासन प्रशासन द्वारा कोटेदारों को राशन ना मुहैया करा पाने के वजह से इस बार आधे कस्बे वासियों को सरकारी राशन से वंचित होना पड़ सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा करनैलगंज से जुड़ा है, जहाँ कुल सात उचित दर विक्रेता हैं। जिनके पास कस्बे के करीब पांच हजार राशन कार्डधारकों को राशन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है और द्वारा कोटे की दुकान का संचालन करते हुए वितरण कार्य किया जा रहा है। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा मौजूदा माह में सभी कोटेदारों को राशन न मुहैया करा पाने के वजह से काफी संख्या में राशनकार्ड धारक राशन पाने से वंचित रह जायेंगे। जानकारी के मुताबिक कस्बे के चार कोटेदार मोहम्मद इबरार, शफीउल्ला, गोमती प्रसाद एवं राबिया बेगम जिनके पास कस्बे के लगभग आधे राशनकार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है। उन्हें अब तक राशन ही मुहैया नहीं कराया गया है। जबकि कार्डधारकों में राशन वितरण करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त ही है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका। वहीं डीएसओ गोंडा ने फोन पर बताया कि पूरे जनपद में तमाम कोटेदारों को राशन नहीं मिल पाया है, वह प्रयास कर रहे हैं। यदि व्यवस्था बन पाती है तो उपलब्ध करवा दिया जायेगा अन्यथा यह लैप्स हो जायेगा। इसी के साथ कोटेदार भी इसे अब लैप्स ही मानकर चल रहे हैं । जिससे कस्बे के आधे कोटेदारों को राशन ना मिल पाने की वजह से काफी संख्या में कार्ड धारकों को सरकारी राशन से वंचित होना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here