करनैलगंज(गोंडा)। शार्ट सर्किट से लगी आग के चपेट में आकर आधा दर्जन ग्रामीणों की ग्रहस्थी जलकर राख हो गई। मंगलवार की शाम तहसील इलाके के ग्राम पंचायत असरना मजरा सिंधोरवा में बिजली के शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। ज़ब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग की चपेट में प्रदीप, छैला व बाबादीन के घर आ गये। गांव वालो ने बताया कि आग की चपेट में आकर एक बच्ची भी जलकर घायल हो गई। आग से घरो में रखा अनाज, कपड़े सहित नगद रूपये भी जलकर स्वाहा हो गये। गांव वालो ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस भी पहुंची तथा राजस्व टीम को मौके पर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश तहसीलदार पुष्कर मिश्रा ने दिया है।