वोट डालने से पहले एक बार जरूर सोचे आपकी सही सोच राष्ट्र निर्माण की भागीदारी है

0
294

 

मेरा गोण्डा मेरी शान, 20 मई को करो मतदान

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वॉकथान के साथ की स्वीप के दूसरे चरण की शुरुवात

20 मई को जनपद में शत प्रतिशत प्रतिशत मतदान की अपील

जिला प्रशासन की ओर से जनपद में 1 अप्रैल से 15 मई तक विभिन्न रोचक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक कर पोलिंग बूथ तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। इस अभियान में ईएलसी की कार्यशाला, मतदाता जागरूकता चौपाल, चुनावी पाठशाला, चौकीदार की दस्तक, हस्ताक्षर अभियान, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और युवक मंगल दल द्वारा घर घर जाकर मतदाता जागरूकता, दूध और बेकरी के उत्पादों पर मतदान संदेश को प्रकाशन आदि कई अभियान चलाये जायेंगे।

गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में जिला निर्वाचन कार्यालय गोण्डा द्वारा शनिवार को सुव्यकवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीरप) के दूसरे चरण की शुरुआत की गई। इस दौरान, जनपद के 15 हजार से ज्यादा युवा मतदाताओं ने सड़क पर उतरकर शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। उन्होंने आगामी 20 मई को मतदान करने के साथ ही अन्य मतदाताओं को भी जागरूक करने की शपथ भी ली।
जिला निर्वाचन कार्यालय गोण्डा द्वारा शनिवार को जनपद के शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज से स्वीप वॉकथान के माध्यम से स्वीप अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया। इस वॉकथान में 15 हजार से ज्यादा युवा मतदाताओं के साथ उनके अभिभावकों, शिक्षकों, अधिकारियों आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज परिसर से हरी झण्डी दिखाकर वॉकथान को रवाना किया। वॉकथान गुरु नानक चौराहा से होते हुए लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज तक पहुंची। छात्र और छात्राओं ने लोगों को स्लोगन के माध्यम से 20 मई को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, एसडीएम सदर और संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

डीएम ने युवा मतदाताओं को दिलाई मतदान करने की शपथ

15 मई तक विशेष अभियान

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा इस मौके पर उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई एवं सभी को 20 मई को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस स्वीप अभियान से जनपद गोण्डा का मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक चलाये गये स्वीप अभियान के पहले चरण में सभी पात्र व्यक्तियों को मतदाता बनाने के लिए प्रयास किया गया जिससे कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहे। अब इस दूसरे चरण में अब तक बन चुके मतदाताओं को 20 मई को मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 मई को होने वाले मतदान में युवा मतदाताओं पर विशेष जोर है उन्होंने इस कार्यक्रम में आए युवा मतदाताओं की भारी संख्या होने पर सराहना की। इस दौरान नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से निर्वाचन के दौरान निष्पक्ष व योग्य प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी 15 मई तक स्वीप के अन्तर्गत विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

चौकीदार घर-घर देंगे दस्तक, भेजी जाएगी मनुहारी पाती*

जिला प्रशासन की ओर से जनपद में 1 अप्रैल से 15 मई तक विभिन्न रोचक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक कर पोलिंग बूथ तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। इस अभियान में ईएलसी की कार्यशाला, मतदाता जागरूकता चौपाल, चुनावी पाठशाला, चौकीदार की दस्तक, हस्ताक्षर अभियान, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और युवक मंगल दल द्वारा घर घर जाकर मतदाता जागरूकता, दूध और बेकरी के उत्पादों पर मतदान संदेश को प्रकाशन आदि कई अभियान चलाये जायेंगे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस, पंचायती राज दिवस, श्रमिक दिवस व अन्य विशिष्ट दिवसों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्वीप कैलेंडर के तहत सभी गतिविधियां समाप्त हो जाने के बाद स्वीपोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें स्वीप कैलेंडर के दौरान की गई गतिविधियों को आमजन के बीच प्रदर्शित किया जाएगा।

गोंडा जहां एक तरफ मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर के लगातार कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदान करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ गोंडा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर को आज गोंडा जिला प्रशासन द्वारा एक बड़ा स्वीप वॉकथान मतदाता जागरूक अभियान का आयोजन कर हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों को 20 मई को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। साथ ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर स्वीप वॉकथान मतदाता जागरूक अभियान रैली को रवाना किया। इस रैली में अधिकारियों के साथ विभिन्न विद्यालयों के हजारों बच्चों द्वारा पूरे शहर में रैली निकालकर लोगों को 20 मई को होने वाले मतदान करने के लिए जागरूक किया गया है। इस स्वीप वॉकथान मतदाता जागरूक अभियान में विभिन्न विद्यालयों से आए हजारों बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक और अपने हाथों में मतदान जागरूक को लेकर तख्तियां लेकर भी लोगों को जागरुक किया गया।

दरअसल गोंडा जिले में 20 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर के मतदान होना है। ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर के गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई गई थी। और आज स्वीप वॉकथान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर जिले के शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए हजारों बच्चों अधिकारियों और कर्मचारियों को 20 में को होने वाले मतदान को लेकर के शपथ दिलाई गई। तो वहीं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में अधिकारियों और बच्चों द्वारा रैली निकाल कर जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया और लोगों के मतदान का अधिकार व महत्व भी बताया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here