विद्युत व्यवस्था बेपटरी पर,अंधाधुंध विद्युत कटौती

0
323

मनकापुर । मनकापुर तहसील क्षेत्र के विद्युत व्यवस्था बेपटरी हो गई। इमरजेंसी रोस्टिंग कटौती के नाम पर अंधाधुंध विद्युत कटौती की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में मुश्किल से 4 से 5 घंटे ही विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। बिजली के अभाव में उमस भरी गर्मी के चलते जनजीवन बेहाल है। जहां एक तरफ मुस्लिम धर्म का पाक माह में रमजान चल रहा है। जिसमें मुस्लिम धर्म के लोग रात भर जागकर इबादत करते हैं वही विद्युत कटौती से लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। छात्र छात्राओं का ग्रेजुएशन का परीक्षाएं भी चल रही हैं जिससे छात्र छात्राओं को लाइट कटौती की वजह से काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शहरी इलाकों में 24 व गांव को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए किए जाने के लिए फरमान जारी किया था लेकिन सरकार का फरमान क्षेत्र में पूरी तरह से हवा हवाई साबित हो रहा है। आपको बताते चलें कि मनकापुर तहसील क्षेत्र में पावर कारपोरेशन का रोस्टर ध्वस्त है ग्रामीण इलाकों में दिन और रात के बीच बमुश्किल 4 घंटे विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here