*वादी ही निकला लूट काण्ड का मास्टर माइण्ड, थाना कलवारी पुलिस, एण्टी नारकोटिक्स टीम व एण्टी व्हीकल थेफ्ट टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर लूट के 70000 रूपये किया गया बरामद
बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेंद्र चौधरी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान के पर्यवेक्षण में थाना कलवारी पुलिस, एण्टी नारकोटिक्स व एण्टी व्हीकल थेफ्ट की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त शाकिर अली पुत्र अब्दुल रज्जाक ग्राम छरदही थाना कलवारी जनपद बस्ती को आज दिनांक 04.04.2022 को समय करीब 10.30 बजे ग्राम छरदही निकट काली स्थान से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसी के कब्जे से रू0 70000 नगद बरामद किया गया।
वादी द्वारा पुलिस को झूठी सूचना देने एवं मिथ्या साक्ष्य गढ़ने के सम्बन्ध में थाना कलवारी पर धारा 195, 392 IPC पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. शाकिर अली पुत्र अब्दुल रज्जाक ग्राम छरदही थाना कलवारी जनपद बस्ती।
*घटना
30.03.2022 को वादी शाकिर अली पुत्र अब्दुल रज्जाक ग्राम छरदही थाना कलवारी जनपद बस्ती द्वारा थाना कलवारी पर सूचना दिया गया कि सेन्ट्रल बैक आफ इण्डिया शाखा कुदरहा से रूपया 70000/- निकालकर सायकिल से अपने घर आ रहे थे कि छरदही गांव से पहले गन्ना तौल केन्द्र के पास पीछे से एक मोटर साईकिल पर सवार तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात बिना नम्बर प्लेट के आकर उन्हे रोक कर समय करीब 03.30 बजे दिन में थप्पड़ से मारते हुए मेरी जेब से रूपया 70000/- निकाल कर भाग गये । इस सूचना पर थाना कलवारी पर मु0अ0सं0 0097/2022 धारा 323, 392 IPC पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही थी ।
पुलिस टीम के द्वारा छान – बीन व पूछताछ के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि यह घटना घटी ही नही है। वादी द्वारा यह पैसा आवास बनाने हेतु सरकार से अनुदान पाया था जिसको हड़पकर फिर दोबारा पैसा प्राप्त करने की नियत से झूठी सूचना थाना कलवारी पर दिया था । जिसे आज दिनांक 04.04.2022 को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष कलवारी अरविंद कुमार शाही जनपद बस्ती।
2. प्रभारी एण्टी नारकोटिक्स टीम उ0नि0 योगेश सिंह जनपद बस्ती।
3. प्रभारी एण्टी व्हीकल थेफ्ट टीम उ0नि0 गजेन्द्र प्रताप सिंह जनपद बस्ती।
4. उ0नि0 राम वशिष्ठ थाना कलवारी जनपद बस्ती।
5. हे0का0 अरविन्द यादव, का0 दिलीप चौहान, का0 अनिल यादव थाना कलवारी जनपद बस्ती।
6. हे0का0 महेन्द्र यादव एण्टी, हे0का0 कुलदीप यादव, का0 शिव चरन चौहान, का0 रमेश गुप्ता एण्टी नारकोटिक्स टीम जनपद बस्ती।
7. हे0का0 राम सुरेश, का0 महेन्द्र यादव, हे0का0 राघवेन्द्र दूबे एण्टी व्हीकल थेफ्ट टीम जनपद बस्ती।