वन विभाग का अवैध आरा मशीनों के खिलाफ अभियान शुरू, चलेगा व्यापक अभियान
वन अधिकारियों की मिलीभगत से अब तक चल रही थी अवैध रूप से आरा मशीन
गोंडा आज का उजाला अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों पर कवरेज किया जिसमें साफ तौर पर दिखा की सालपुर मेन रोड पर अवैध रूप से चल रही आरा मशीन सागौन जैसी लकड़ी की चिराई चल रही थी इसी प्रकार सिसौरअंदुर पुर में भी एक आरा मशीन अवैध रूप से मिली इस तरह पढ़री कृपाल रेंज में लगभग 4 से 5 मशीनें अवैध रूप से चल रही है इस पूरे मामले पर जब वन विभाग के डीएफओ से बात किया गया तो उनका साफ तौर पर कहना था मैं अभी गोंडा से बाहर हूं आने के बाद ही इस पर कुछ कह सकूंगा इस तरह कई दिनों से टालमटोल चल रहा था जिसकी शिकायत जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार को आज का उजाला समाचार के रिपोर्टर के द्वारा देने पर जिला अधिकारी ने वन विभाग डीएफओ से जब बात की तो आज उन्होंने आरा मशीनों को खुलवा दिया लेकिन जिस तरह से अवैध रूप से चल रही थी ऐसी आरा मशीनों पर वन विभाग के डीएफओ ने क्या कार्रवाई की ?
वहीं जिला सूचना विभाग के द्वारा आई विज्ञप्ति से होने वाली कार्रवाई कुछ इस प्रकार है-
शासन के निर्देशन में जिले में अवैध आरा मशीनों के खिलाफ अभियान प्रारम्भ कर दिया गया है। बुधवार को डीएफओ आरके त्रिपाठी की अगुवाई अवैध आरा मशीनों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें पण्डरीकृपाल रेंज के अन्तर्गत सिसउर अंदूपुर में स्थापित अली रजा की ई-लाटरी अवैध आरा मशीन को पण्डरीकृपाल रेंज द्वारा उखड़वाया गया।
डीएफओ श्री त्रिपाठी ने बताया कि आने वाले दिनों में जिले में अवैध आरा मशीनों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू होने जा रहा है जिसके लिए सभी संबन्धित को शासन के निर्देशन में स्पष्ट व सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
अब सवाल यह उठता है जब वन विभाग के अधिकारियों को आरामशीनें अवैध रूप से मिली तो ऐसी आरा मशीनों पर कार्यवाही क्यों नहीं और जो सालपुर बाजार स्थित आरा मशीन है खुलेआम सागौन की लकड़ी की चिराई कर रहा था इस मशीन पर कठोर कार्यवाही क्यों नहीं ?