उत्तर प्रदेश में दोबारा 2.0योगी सरकार बनने पर उत्तरप्रदेश में कुछ अलग ही बदलाव देखने को मिल रहा है up सरकार जंहा बुलडोजर के नाम से अब जाना जाने लगा है कंही न कंही अब अन्य राज्य भी बुलडोजर का नकल करने में लगे है माफिया हो या अपराधी डर सब के अंदर सिर्फ बुलडोजर का है।लेकिन क्या बाबा का बुलडोजर प्रदेश के वीभगो पर भी चलेगा जंहा जमकर मनमानी चल रही है।आज हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की इस विभाग में अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की चलती है मनमानी। देवीपाटन मंडल जो मुख्यमंत्री का ग्रह जनपद भी कहा जाता है ।देवीपाटन मंडल के चारो जिले गोण्डा बलरामपुर बहराइच श्रावस्ती और नव गढ़ सिद्धार्थनगर बढ़नी की रोडबेज बस लखनऊ जाने के लिये गोण्डा होकर ही जाना पड़ता है बाराबंकी सीमा सुरुवात होते ही घाघरा नदी के समीप गुप्ता ढाबा पड़ता है जो उत्तरप्रदेश परिवहन निगम से अधकृत है बस को रोक कर यात्रियों के जलपान करने का और यात्रियों को उचित मूल्य पर ढाबे पर बिक्री किया जाय।लेकिन योगी राज में रोडवेज बस ड्राइवर कंडेक्टर को फ्री में ढाबा मालिक भोजन कराते है बदले में यात्रियों से जम कर ढ़ाबे पर लूट होती है । ढाबे पर बनने वाला खाद्यपदार्थ निहायत ही गुडवत्ता विहीन होता है वंही साथ मे प्रिंट रेट पर बिकने वाला समान भी भयानक ओबर्रेटिंग में बेचते है ऐसे में आये दिन जब यात्री ढाबे के दुकानदार से बात करता है तो यात्रियों को बेइज्जती भी सहनी पड़ती है आज इन्ही चीजो का जब रीयल्टी चेक किया गया तो उपरोक्त लिखी बाते सच पाई गई । up43T5806 के बस कंडक्टर से जब यह पूछा गया कि आपलोग के सामने इस तरह की ओबर्रेटिंग होती है।आप इसकी शिकायत क्यों नही करते तो बस कंडेक्टर ने कहा ये हमारा काम नही है।आप लोग शिकायत करें। जब परिवहन विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने के लिए फ़ोन किया गया 05222622363,9415049606 पर तो घण्टी बजती रही लेकिन वंहा फोन नही उठा फिर जब cm हेल्प लाइन नम्बर 1076 पर बात हुई तो कालर ने बताया कि आप online शिकायत करें। इतना करने पर जब रिजल्ट सिर्फ जीरो आया तो फिर आदमी सोचता है जहमत कौन उठाये। अब देखना होगा कि आज का उजाला के इस मुहिम पर सरकार कितना ध्यान देती है।