लक्ष्मी जी सिर्फ कमल फूल पर आती है- राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्री भारत सरकार।
परसपुर/ गोंडा जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोंडा जिले की 3 विधानसभा कर्नलगंज, तरबगंज और मनकापुर विधानसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ जनसभाओं को संबोधित किया। सबसे पहले कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र के परसपुर में पहुंचकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कर्नलगंज बीजेपी प्रत्याशी अजय कुमार सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर वोट की अपील की तो वही कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ना तो लक्ष्मी जी साइकिल से आती हैं ना हाथी पर बैठकर आती है ना हाथ हिलाते हुए आती हैं लक्ष्मी जी तो केवल कमल के फूल पर आती है। उत्तर प्रदेश में विकास 84 में से 83 योगासन कर रहा है। हमने एक आसन विपक्ष के लिए छोड़ दिया है उस योगासन का नाम है शीर्षासन। विकास की पहली ज़रूरत क़ानून व्यवस्था का चुस्त-दुरुस्त होना है जिसकी सराहना हर जगह हो रही है। दो चरणों के चुनाव में भाजपा को उतनी ही सीटों पर कामयाबी मिल रही है जितनी 2017 में मिली थी। भाजपा ने जो कहा वो अक्षरशः पूरा किया है। हमारी पार्टी जो बोलती है उस पर कोई माई का लाल सवालिया निशान नही लगा सकता। हम जनता की आंखों में धूल झोंक कर राजनीति नही करते बल्कि आंख मिलाकर राजनीति करते हैं। हमने जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म किया। पाकिस्तान में जो अन्य जाती के लोग राह गए थे उनका उत्पीड़न हुआ। 1984 में हमने कहा था की राम मंदिर बनाएंगे, केंद्र में हमारी सरकार आने के बाद भव्य राम मंदिर बन रहा है। अगर हमारी सरकार बनती है तो होली और दिवाली पर मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा। अगर हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में बनती है। तो 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधि की तरह ही 6 हजार रुपये और दिए जाएंगे।उत्तर प्रदेश की धरती पर पहले केवल गोली बनती थी अब गोला भी बनेगा, ब्रम्होस मिसाइल बनाने वाली फैक्ट्री का भी शिलान्यास किया है। पहले अंतरराष्ट्रीय मंचो पर जब भारत बोलता था तो कोई गंभीरता से नही लेता था लेकिन अब पूरी दुनिया ध्यान लगा कर सुनती थी। अब अगर भारत की तरफ कोई आंख उठा देखेगा तो उसे सीमा के इस पर भी मारेंगे और जरूरत पड़ी तो उस पार भी मारेंगे। राहुल गांधी संसद में अनाप शनाप बोलते रहते है। मोदी जी जबसे प्रधानमंत्री बने चीन और पाकिस्तान की दोस्ती हो गई।आपने सपा और बसपा का शासनकाल देखा है और बीजेपी का भी योगी जी ने ऐसा किया कि गुंडे बदमाश जेल में ही रहना चाहते है। उत्तर प्रदेश में विकास 83 योगाशन कर रहा है। विपक्ष शीर्षासन कर रहा है। ये जब समाजवादी कहते है तो तरस आता है इन्हें समाजवाद छू तक नही गया है। कोरोना काल मे रोजी रोटी का संकट हो गया इस दौरान 2 बार मुफ्त राशन दिया गया। मोदी जी सच्चे समाजवादी हैं। माफियाओं द्वारा खाली कराई गई जनीनो पर किसी पूंजीपति का मकान नहीं बनेगा बल्कि गरीब का घर बनेगा। 2017 में जब भाजपा की सकरार आई है तब से बेरोजगारी काम हुई है मैं दावे के साथ कह सकता हूँ। जो भूख का समाधान करें वह सच्चा समाजवादी है। धर्म के नाम पर भारत में विभाजन नहीं होना चाहिए, लेकिन हो गया इसको मैं विडंबना कहूंगा।
– रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को आजाद भारत का इतिहास नहीं पता है तो इतिहास पढ़ना चाहिए भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान के साथ कभी दोस्ती नहीं की अगर पाकिस्तान से दोस्ती हुई होगी तो कांग्रेस की सरकार में हुई होगी। यह आज का भारत है ताकतवर भारत है पहले यूपी में गोली बनती थी अब गोला भी बन रहा है। अब यहां पर मिसाइल भी बन रही है। ब्रह्मोस मिसाइल की फैक्ट्री का शिलान्यास किया है। जिसकी मारक क्षमता 400 से 800 किलोमीटर तक है। मतदान पर बोलते हुए कहा कि दो चरणों में 2017 चुनाव की तरह बीजेपी का कब्जा है। बीजेपी कभी झूठ नहीं बोल सकती भले ही कोई व्यक्ति झूठ बोल सकता है। जो बीजेपी ने कहा उसको पूरा किया गया है भारत ही नहीं दुनिया के सर्वेक्षण के अनुसार सभी राज्यों में बीजेपी सरकार सबसे अच्छी है। भारतीय जनता पार्टी जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम नहीं करती है धर्म के आधार पर भारत का विभाजन एक विडंबना है। रक्षामंत्री ने चुनावी वादे भी किए उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार यूपी में बनती है तो होली और दिवाली पर मुक्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। विधानसभा चुनाव के बाद हर घर तक नल पहुंचेगा और बीजेपी सरकार किसानों को मिल रही सम्मान निधि को दुगनी करने का काम करेगी भारत दुनिया का सबसे ताकतवर देश बन चुका है।