बस्ती जनपद के गौर थाना क्षेत्र के केसरई गाँव के पास रेलवे लाईन पर लागातार शवों के मिलने का सिलसिला जारी है आज केसरई गाँव के पास एक गर्भवती महिला का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था व नवजात शिशु का भी शव क्षत विक्षत अवस्था मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और सैकड़ों की संख्या में गांव वाले रेलवे ट्रैक पर पहुंच गयें ग्रामीणों ने इसकी सूचना गौर स्टेशन मास्टर को दिया थोडी देर मे घटना स्थल पर पहुंची गौर पुलिस ने महिला व नवजात शिशु का शव कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया और पुलिस जाँचपडाताल मे जुट गयी दो दिन पहले इस स्थान पर एक स्कूली छात्रा का भी शव क्षत विक्षत अवस्था मे मिला था और पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजकर इतिश्री कर लीया अगर पुलिस एक्टिव होती तो इस गर्भवती महिला को बचाया जा सकता था अब यह आत्महत्या है यह हत्या यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगें लेकिन स्थानिये पुलिस के निश्क्रियता के चलते आये दिन रेलवे लाईन पर शव का मिलना कही न कही पुलिस के ऊपर सवालियां निशाना खडे कर रहे है वहीं सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया की महिला का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था मे मिला था और पाँच माह के शिशु का भी शव मिला दोनो को पुलिस ने कब्जे मैं लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया और जांच पड़ताल चल रही है अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है आसपास के लोगों से महिला की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई।