बस्ती। भारतीय जनता पार्टी का 42 वां स्थापना दिवस भाजपाइयों ने धूमधाम से मनाया भाजपा व पार्टी के पदाधिकारियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया इस दौरान भाजपा की नीतियों सिद्धांतों से अवगत कराया गया |
बुधवार को रूधौली विधानसभा क्षेत्र के रुधौली कस्बा स्थित सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा के आवास पर महिला मोर्चा के जिला मंत्री नीलम गौड़ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित पुष्पांजलि अर्पित कर 42 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया | साथ ही रूधौली कस्बा में रैली निकालकर सरकार की योजनाओं को बताया गया साथ ही योगी मोदी के और भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी रंजना सिंह, राजमती, उर्मिला मोदनवाल, राधिका, गोल्डी पांडे, आरती मिश्रा, मंडल अध्यक्ष विजय नारायण तिवारी, युवा मोर्चा के सुजीत सोनी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे