रुद्रगढ़नौसी गौशाला में गायों के लिए “रोटी बैंक” शुरू
गोंडा। तहसीलदार सदर गोण्डा राजीव मोहन सक्सेना ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर विकासखंड मुजेहना के ग्रामपंचायत रुद्रगढ़नौसी गौशाला में गायों के लिए “रोटी बैंक” का प्रारम्भ किया गया, जिसमें गाँव बालों से अपील की गयी कि “पुण्य की एक रोटी” प्रतिदिन हर घर से गोमाता के नाम पर दें, जिसे ग्राम प्रधान एकत्र कराकर गौशाला में पहुँचाएँगे। रविवार को कुछ गाँवबालों ने कुछ रोटी दान की, जिसे गौ शाला जाकर गौमाता को खिलाया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार राजीव मोहन सक्सेना, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार शुक्ला, लेखपाल निरंकार एवं शेस प्रताप सिंह और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मंसूर अली और ग्रामवासी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।