-
करनैलगंज(गोंडा)। गांव के दबंगो द्वारा सार्वजनिक रास्ते को बंद किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की चेतावनी देते हुए गांव में बोर्ड लगा दिया है और रास्ता न खुलने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। कोतवाली करनैलगंज अन्तर्गत ग्राम गोनवा के मजरा बाबू पुरवा का है। दबंगों ने गांव को जाने वाले खड़ंजा मार्ग पर सीमेंट का पिलर लगाकर उसमें बांस बल्ली बांधकर गांव को जाने वाला खड़ंजा मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया। जिससे आवागमन बाधित हो गया और ग्रामीणों को काफी समस्या उत्पन्न हो गई। वर्षों से ग्रामीणों के आवागमन का यह एकमात्र रास्ता है। रास्ता बंद होने से ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने कोतवाली में तहरीर दिया मगर कोई कार्रवाई नही हुई। जिस पर क्षुब्ध होकर संदीप कुमार, सूरज यादव, सोनू, रामू यादव, राहुल, रामबहाल, भवनलाल, रामटहल, महादेव यादव, कुन्दन, राजेश कुमार, शंकर यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी को भी प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर उचित कार्रवाई करने एवं रास्ता खोलवाने की मांग की। जिसमें बीते 4 जनवरी को उपजिलाधिकारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार रास्ता खुलवाकर विवाद का हल कराने का निर्देश दिया गया। मगर एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद अभी तक कोतवाली पुलिस द्वारा एसडीएम के निर्देश का अनुपालन न करके रास्ता नहीं खुलवाया गया न ही विवाद का हल नहीं कराया गया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यदि अविलंब रास्ता नही खुलवाया गया तो विवश होकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा। ग्रामीणों ने इस संबंध में गांव को जाने वाले रास्ते के पास रास्ता नहीं तो वोट नहीं लिखा चुनाव बहिष्कार का बोर्ड भी लगाया है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि प्रकरण पहले आया था जिसपर पुलिस को मौके पर विवाद का निराकरण करने व रास्ता खुलवाने के निर्देश दिया गया था। मामले की जांच कराई जा रही है।