आजमगढ़ अहरौला। सोमवार को युधिष्ठिरपट्टी गांव के ग्रामीण राशन वितरण में अनियमितता को लेकर विकासखंड पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा बताते चलें युधिष्ठिरपट्टी गांव में सरकारी सस्ते राशन की दुकान से राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप पिछले कई सालों से चल रहा है लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी ग्रामीणों का कहना है गांव का कोटा नीता देवी के नाम से है नीता की शादी हुए की साल हो गया होने वह अपने ससुराल में है जबकि उसी के नाम से गांव का कोटा संचालित हो रहा है राशन का वितरण के समय एक यूनिट की कटौती की जाती है और जब इसके संबंध में पूछा जाता है तो कोटेदार और उस परिजनवि गाली गलौज और फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं कोटेदार के द्वारा राशन की कालाबाजारी की जाती है विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत तहसील से लेकर जिला तक की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई यहां तक की कोटेदार कहता है ऊपर तक कमीशन पहुंचाता हूं मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा ग्रामीणों ने बताया बताया कि करीब 10:30 बजे युधिष्ठिरपट्टी गांव में क्षेत्र के सप्लाई स्पेक्टर आए थे और शिकायत करने वाले ग्रामीणों को धमका रहे थे कि तुम्हारा राशन कार्ड से नाम ही काट कर खत्म कर दिया जाएगा जिससे नाराज ग्रामीणों ने करोरा देवी और गांव की पूर्व बीडीसी प्रभावती देवी के नेतृत्व में विकासखंड पर विरोध प्रदर्शन किया और पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की। वही युधिष्ठिरपट्टी गांव के ही दुख्खी का आरोप है कि उनके नाम लाल कार्ड 18 सालों से था जिसे काटकर किसी और के नाम दर्ज करा दिया गया है इस मौके पर करोड़ा देवी, पूर्व बीडीसी प्रभावती देवी, शकुंतला, बेईला, नर्मदा, सुस्ती, सीमा देवी, चमेली, चंद्रकला, शिवम पांडे, रंजीत, दीपक, भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।। फोटो मेल पर।।