बस्ती निजी विद्यालयो के भारी भरकम फीस को लेकर परेशान अभिभावकों के लिए राजन ग्रुप के तरफ से एक इंग्लिश मीडियम स्कूल राजन इंटरनेशनल एकेडमी का इनॉग्रेशन किया गया है। कम फीस में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विद्यालय का शुभारंभ किया गया है इसमें सभी बच्चे को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के संकल्प के साथ संतकबीर नगर जिले के पूर्व विधायक जय चौबे द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
विद्यालय में नर्सरी से लेकर सीनियर सेकंडरी की शिक्षा प्रदान किया जाएगा एकेडमी में केरल के अनुभवी शिक्षक बच्चों को शिक्षा देंगे बेहतरी के लिए सभी बच्चों से डोर टू डोर कॉन्वेस सुबिधा प्रदान किया गया है। साथ ही राजन इंटरनेशनल एकेडमी शिक्षा का एक बड़ा ग्रुप है। जिसका उद्देश्य केवल बच्चों को आधुनिक तकनीक से अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है खासकर छोटे जनपदों में इंग्लिश मीडियम शिक्षा में एक नई क्रांति लाएगा कमजोर छात्रों को एक्स्ट्रा क्लास चलाने की सुविधा है। इस संबंद्ध में स्कूल के प्रिंसिपल सानू एंटोनी ने बताया कि सभी को समान शिक्षा मिल सके इसके दिशा में हमारी टीम दिन रात प्रयास करेगी। फिर बच्चों को एक अलग तरीके से तैयारी कराई जाएगी। बिगत दो बर्षो में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा में काफी कुछ भूल गए है। उन विषयो को फिर से अपडेट कर शिष्ट किया जाएगा।