यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को तहसीलदार ने किया सीज
गोंडा। सोमवार को विशेष वसूली अभियान के अंतर्गत प्रातः 8:00 बजे तहसील सदर गोंडा के तहसीलदार राजीव मोहन सक्सैना, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, वसूली टीम विष्णु यादवस, स० अमीन सरजू प्रसाद मिश्रा, श्रृंग अमर श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मी के साथ टॉप बकायेदार यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, आर.आई.सी. आफिस के सामने सरकुलर रोड गोण्डा के न्यायालय जुर्माना एम.ए.सी.टी. का मु०-1697700 वसूली कार्रवाई के अन्तर्गत इन्सोरेन्स कम्पनी का कार्यालय सीज कर दिया गया है।
उन्होंने बताया है कि ऐसे बड़े दर्जनों बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट एवं अन्य विभिन्न कार्रवाई किया गया है। यह जानकारी तहसीलदार सदर गोण्डा राजीव मोहन सक्सेना ने दी।