यूक्रेन से लौटे युवक ने परिजनों को देखते ही फूट फूट कर रोया सुनाया आपबती

0
302

यूक्रेन से लौटे युवक ने परिजनों को देखते ही फूट फूट कर रोया सुनाया आपबती

 

गोंडा- यूक्रेन और रूस के विवाद में भारत से एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए कई छात्र फंसे हुए हैं हालांकि भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत वहां से छात्रों को लाने का काम शुरू कर दिया है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग अपने वतन आने की राह देख रहे हैं इसमें गोंडा जिले के मनकापुर तहसील के उजागरपुर गांव निवासी छात्र जैनुद्दीन अंसारी यूक्रेन से घर लौटा है। घर पहुंच कर परिजनों को देखकर फूट फूटकर रोया भी है छात्रा जैनुद्दीन अंसारी।परिजनों को जैनुद्दीन अंसारी ने यूक्रेन की सुनाई आप बीती कहा यूक्रेन के हालात है भयावह,लोगों में है दहशत जैसा माहौल। मिस्टर अंसारी ने बताया कि हमारे साथ 2 लड़के आए हैं अभी बॉर्डर पर दो से ढाई हजार लड़के लड़कियां मिलाकर हैं मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं की सभी को वापस इंडिया बुलाया जाए वही मिस्टर अंसारी ने बताया अब हम लोगों के पढ़ाई का क्या होगा अब खुदा ही जाने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here