यूक्रेन में फंसे छात्रों की मदद के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित

0
302

 

यूक्रेन में फंसे जिले के 05 छात्रों की सकुशल वतन वापसी, 05 छात्र पोलैंड और रोमानिया बार्डर पहुंचे

यूक्रेन में फंसे छात्रों की मदद के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित

गोण्डा जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने बताया है कि यूक्रेन में फंसे जनपद के कुल 14 छात्रों में से 05 छात्रों की सकुशल वतन वापसी हो गई है जबकि 05 छात्र पोलैण्ड सीमा पहुंच चुके हैं।
उन्होंने बताया कि मध्य नगर निवासी आकाश सिंह, प्रभाकर पाण्डेय पूरे बल्देव पण्डित परसपुर, मो0 नफीस विशुनपुर बेलभरिया, जैनुद्दीन अंसारी बैरीपुर भोपतपुर छपिया तथा मैनुद्दीन दौलतपुर खिराभा सकुशल वापस आ गए हैं।
इसी प्रकार प्रशांत कुमार सोनी खरगूपुर बाजार, शालू सोनी खरगूपुर बाजार, शिखर गुप्ता कहारन पुरवा नवाबगंज गिर्द पोलैण्ड बार्डर पर एवं सुयश गुप्ता गांधी नगर करनैलगंज व विश्व मोहन सिंह आवास विकास काॅलोनी बड़गांव रोमानिया बार्डर पर पहुंच चुके हैं। जबकि चार छात्र अरुण कुमार त्रिवेदी मुंडेरवा कला, प्रिंस सोनी गोण्डा, नीतीश कुमार यादव पंत नगर और आरती सोनी निवासी राजेन्द्र नगर तरबगंज रोड गोण्डा से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिन छात्रों से सम्पर्क नहीं हो सका है उनके घर पर जिला प्रशासन की टीमें भेजकर उनके परिजनों को हर संभव मदद एवं उनके बच्चों की सकुशल वापसी के लिए आश्वस्त कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन लगातार विदेश मंत्रालय भारत सरकार के सम्पर्क में है तथा बॉर्डर पर पहुंच चुके छात्रों से वीडियो कॉल के माध्यम से वार्ता कर उनका हाल चाल लिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यूक्रेन में फंसे जनपद के छात्रों एवं नागरिकों की मदद के लिए कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि ऐसे व्यक्ति जिनका बेटा या बेटी अथवा कोई भी परिवारीजन अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हों वे कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम के नंबर *05262-230125* या राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी श्री रणवीर प्रसाद के मोबाइल नंबर *9454441081* अथवा टोल फ्री नंबर *0522-1070* पर कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा राहत आयुक्त उ0प्र0 की ईमेल आईडी *rahat@nic.in*  पर भी ईमेल करके सम्पर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here