बीकापुर।जहरीले जंतु के काटने से 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के वनराजा का पुरवा तोरो माफी गांव निवासी मूसे 45 वर्ष पुत्र किशोरी लाल शुक्रवार रात घर पर जमीन में बिस्तर लगा कर सो रहा था इसी दौरान किसी जहरीले जंतु ने डस लिया हालत खराब होने पर। परिजनों द्वारा पहले झाड़-फूंक के लिए नाथनगर क्षेत्र में स्थित देवस्थान गहनागन ले जाया गया। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ उसके बाद परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही सर्पदंश से पीड़ित मूसे की मौत हो गई। युवक की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी अमृता और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह कोतवाली पुलिस भी पीड़ित के घर पहुंची तथा परिजनों की इच्छा पर पंचनामा करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अहमद रजा द्वारा बताया गया कि मृतक का परिवार बहुत ही गरीब है। परिवार में चार पुत्र और एक पुत्री हैं। जिसमें दो पुत्रों की शादी हो चुकी है। अन्य बच्चे नाबालिक हैं।