अयोध्या से वासुदेव यादव की रिपोर्ट Slug हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने यात्री सुविधा न होने पर महंत संजयदास ने किया प्रेसवार्ता,जताए ऐतराज
Ayodhya अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने लगी रामभक्तो की हजारों की बड़ी कतार, गर्मी से हाल बेहाल यात्री परेशान। संतो ने जताया ऐतराज, हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत संजयदास ने किया प्रेसवार्ता। जिला प्रशासन से कहा की एक सप्ताह के भीतर ही टेंट लगाने, कारपेट बिछाने, शीतल पेयजल की उठाए मांग, नही तो होगा फिर संतो की बड़ी मीटिंग। उन्होंने जिला प्रशासन से बात किया आश्वासन मिला है कि एक सप्ताह के अंदर यात्री सुविधा हो जाएगी। इसके साथ है अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी से भी फोन पर एक वार्ता किया, उन्होंने भी कहा है कि चैत रामनवमी मेले से पहले यात्री सेट, छाया, कारपेट, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता करा दी जाएगी। इस मौके पर हनुमानगढ़ी मंदिर के सभी संत महंत आदि मौजूद रहा।