करनैलगंज(गोंडा)। हिंदू समाज पार्टी के द्वारा करनैलगंज के राष्ट्रवादी वक्ता मोहित राज को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया है। मोहित राज ने बताया कि हिन्दू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा किरन कमलेश तिवारी के द्वारा उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताते हुए, पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने का भरोसा दिलाया है। मोहित राज वर्तमान समय में देश में प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता व उभरते हुए फायर ब्रांड हिंदू नेता के रूप में जाने जाते हैं। सनातन धर्म को मजबूत करने के साथ-साथ निरंतर समाज सेवा के भी कार्यों में अग्रसर रहते हैं। उन्होंने कहा, हिंदुत्व पुरोधा अमर बलिदानी पं. कमलेश तिवारी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। उन्होंने जो सपना देखा था, उस सपने को समय रहते हम साकार करेंगे और इसी के साथ पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।