U P आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में नए छात्रों का स्वागत
लखनऊ। श्रीरामचन्द्र वैद्य आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल चिनहट, लखनऊ में बीएएमएस सत्र 2022-23 के नये छात्रों का स्वागत समारोह मंगलवार को आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि संस्था संस्थापक विजय कुमार मिश्रा पूर्वमंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से बीएएमएस की मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ताकि चिकित्सा क्षेत्र की ऊंचाइयों को अपने ज्ञान से छू सकें । संस्था में अनुशासित शिक्षा ग्रहण करना ही सफलता की प्रारम्भिक सीढ़ी है, सरकार द्वारा 75 प्रतिशत उपस्थिति का एक मानक निर्धारित किया गया है, जिसे छात्रों को पूरा करना अनिवार्य होता है। छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए मुख्य अतिथि ने दी।संस्था प्राचार्य डा. पंकज कुमार मिश्र द्वारा संस्था के अनुशासित शैक्षिक माहौल स्थापित करने की दिशा में संस्था के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी गई तथा चरक शपथ दिलाते हुए आयुर्वेद का शास्त्रीय विवेचन किया गया । प्रोजेक्टर द्वारा प्रजेन्टेशन से संस्था की उपलब्धियों की जानकारी दी गई । एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुबोध कुमार पांडेय ने संस्था के आवश्यक नियमों एवं परंम्पराओं की जानकारी दी तथा यह बताया गया कि अनुशासित जीवन ही सफलता की मुख्य कुंजी है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक मौर्य, आरूषी सिंह, फरहीन फातिमा, सूरज तिवारी, सत्यांश कृष्णा विकल्प गौरव सिंह, कुलदीप, अताहसन, आकाश, अमन, दिव्यांशी, आयुषी, फरहत, श्रुती, ज्योति, एवं श्वेता का विशेष योगदान रहा । इस अवसर पर संस्था द्वारा एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें नवागन्तुक समस्त छात्रों का स्वास्थ्य परिक्षण भी कराया गया।