गोंडा उत्तर प्रदेश में तापमान का पारा 44 डिग्री पार कर रहा है ऐसे में लोग कड़क धूप और गर्मी में सबसे ज्यादा प्यास लगती है ऐसे लोगों को शीतल जल ही मिल जाए तो समझो सब कुछ मिल गया लेकिन ठंडा पानी पीने के लिए लोगों को ₹20 लीटर पानी खरीद कर प्यास बुझानी पड़ती है ।वंही जिला मुख्यालय पर कचहरी से लेकर जिलाधिकारी तक से फरियादी दूर दराज से लोग आते हैं और अगर उनको शीतल जल् मिल जाए तो समझो उनका आधा कष्ट कम हो गया। इन समस्याओं को देखते हुए इंडियन bank शाखा गोंडा ने अपनी CSR फंड से कलेक्ट्रेट परिसर में शीतल जल मिलने हेतु कोल्ड वाटर मशीन लगाया है जिसका उद्घाटन जिले के मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अपने हाथों से किया है वही अपर जिला मजिस्ट्रेट सिटी मजिस्ट्रेट सहित इंडियन bank के अधिकारी गण मौजूद रहे। इंडियन बैंक के इस अनूठी पहल से लोगो मे खुशी देखने को मिली।