मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बलरामपुर में जनसभा

0
346

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बलरामपुर में जनसभा

 

टी बी लाल :-बलरामपुर जिले की चार विधान सभाओं गैसडी और तुलसीपुर विधान सभा की जनसभा स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के मैदान में तथा बलरामपुर और उतरौला विधान सभा की जनसभा का आयोजन खरदौरी इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया। खरदौरी इंटर कॉलेज में मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने विपक्षियों पर जम कर निशाना साधा।उन्होंने विपक्षी पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा की वह कहते है की हमने विकास किया ।उन्होंने जो विकास किया वह कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाने में किया।

वही मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि विपक्षी बहुत परेशान है।की यदि भाजपा की सरकार दुबारा बन गई तो पेशेवर अपराधी,माफिया,दंगाई जो दो तीन महीने से बिलबिला रहे है उनका क्या होगा।इनकी संवेदना गरीब,नवजवान और महिलाओं के प्रति नही है इनकी संवेदना आतंकवादियों और माफियाओं के प्रति है।भाजपा ने कहा वह करके दिखाया।हमने कहा राम लाला हम आयेंगे,मंदिर वहीं बनाएंगे।उन्होंने लोगों से पूछा की मंदिर बन रहा है कि नही।योगी ने कहा की 2017 के पहले बिजली आती नही थी अब जाती नही है।होली और दीपावली में बिजली नहीं मिलती थी लेकिन ईद में बिजली जरूर मिलती थी।हमने सबको बिजली और पर्याप्त मात्रा में दी है।उन्होंने कहा की विधायकों ने जहां जहां कहा वहा बिजली पहुंचा दी गई है जो रह गया है उसको भी पूरा कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here