मुख्यमंत्री ने श्रीराम लला मंदिर के लिए साधू संतो के साथ का शिला पूजन किया
अयोध्या। -श्री रामलला के मंदिर के गर्भगृह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शिला पूजन किया। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि लगभग 500 वर्ष की लम्बी लड़ाई एवं संघर्ष के बाद श्री रामलला मंदिर के निर्माण के रूप में परिवर्तित किया है। हम सभी लोग सदियों से पुरूषोत्तम श्री रामलला मंदिर के लिए संघर्ष करते रहे है, अब संघर्ष समाप्त हो चुका है, हम सभी संत महात्माओं , आम जनमानस, श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्यगण आदि को मिल कर निमार्ण कार्य में सहयोग करना है। इसके लिए हमारे पूज्य संत महात्माओं का आर्शीवाद की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम को हमें मूर्त रूप देने के लिए आज हम न्यास के सदस्यों के साथ यहां आये हैं । इसमें पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण के प्रसिद्ध आचार्यगण के अलावा राम जन्म भूमि से जुड़े अन्य संत महात्मा पधार कर कार्यक्रम के साक्षी बने हैं । नवम्बर 2019 में सर्वाेच्च न्यायालय के निर्णय आने के पश्चात यहां मार्च 2020 में फाइबर मंदिर में श्री रामलला की अस्थाई की स्थापना की गई तदपश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्री रामलला मंदिर के लिए 05 अगस्त 2020 को भूमि पूजन किया गया तब से मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है, जो एक सराहनीय एवं ऐतिहासिक कार्य हो रहा है उसी का परिणाम है कि मंदिर की नीव बन चुकी है तथा हम आज संतों के साथ मंदिर के गर्भगृह में शिला पूजन के लिए आये हुए है। यह हमारे लिए वर्तमान पीढ़ी व आने वाली पीढ़ी के लिए गर्व का विषय है कि हम सभी मंदिर के निर्माण को अपने आंखों से देख रहे। मुख्यमंत्री ने उपस्थित संत महात्माओं विशिष्ट व्यक्तियों का अह्वान किया कि हम सभी का पावन कर्तव्य है कि पूरी क्षमता के साथ मंदिर निर्माण के कार्य में योगदान करें तथा इसके लिए श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों , अधिकारियों , मीडिया कर्मियों तथा मंदिर निर्माण से जुड़े अभियन्ताओं , वैदिक आचार्यों व सभी के सहयोग के प्रति आभार प्रकट करते हुए मंदिर के शीघ्र निर्माण के लिए अह्वान किया।
उक्त अवसर पर श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज, महासचिव चम्पत राय, कोषाध्यक्ष गोविन्द देव गिरी महाराज, ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य परमानन्द महाराज, जिनेन्द्र दास महाराज, ट्रस्ट के सदस्य विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र आदि न्यास के अलावा आरएसएस/विश्व हिन्दु परिषद् के वरिष्ठ श्री दिनेश, राजेन्द्र सिंह पंजक, गोपाल, शिला पूजन में सम्मिलित महानुभाओं और विश्वकर्मा के रूप में कार्यरत अभियन्ताओं आदि को अंगवस्त्र भेट करते हुए सम्मानित किया। वरिष्ठ अधिकारी गण, आचार्य एलएनटी के निदेशक शाह तथा अन्य सहयोगी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित विशिष्ठ आचार्यों में अयोध्या एवं बाहर के लगभग 250 से ज्यादा संत उपस्थित थे, जिसमें प्रमुख रूप से देवेन्द्र प्रसादाचार्य दशरथ महल, रामशरण दास रंगमहल, शशिकांत दास पत्थर मंदिर, भरत दास रानोपाली, विद्या भास्कर कौशलेस सदन, जयराम दास श्रीराम आश्रम, बलराम दास हनुमानगढी, गौरी शंकर दास हनुमानगढ़ी, संतोष दास सनकादिक आश्रम, गिरीश दास डारिया मंदिर, सिया किशोरी शरण सद्गुरू सदन, छवि रामदास बड़े हनुमान मंदिर, शत्रुघ्न शरण विद्या कुंड, चिन्मय दास कटरा कुटी, आनंताचार्य सुग्रीव किला, डॉ रामविलास दास वेदांती, फूलडोल बाबा वृंदावन, सरदार गुरुद्वारा, मिथिला बिहारी दास, स्वामी रामदास किशोरी कृपाकुंज, राममिलन शरण सरयू कुंज, गयाशरण दास श्री रामाश्रम, रामशंकर दास रामायणी देव मंदिर, गणेशानन्द रामकष्ण मंदिर, कृपालू शीशमहल, अर्जुनदास रामचरित्र मानस भवन, मैथली रमनशरण लक्ष्मण किला, राजकुमार दास हनुमानगढ़ी, रमेशदास पार्षद हनुमानगढ़ी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष आचार्य नृपेन्द्र मिश्र शिला पूजन अर्चन कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा उसके पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा हनुमानगढ़ी व श्री रामलला जी का दर्शन पूजन किया गया। उप मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम के दौरान वहाॅ उपस्थित सभी साधू संतो से मिलकर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।
अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली रामचन्द्र यादव, बीकापुर अमित सिंह चैहान, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण सभी मुख्य कार्यक्रमों में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री की आगमन सर्वप्रथम रामकथा पार्क के हेलीपैड पर हुआ जहाॅ से वे सीधे हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। अगले चरण में श्री रामलला के दर्शन पूजन के पश्चात गर्भगृह के शिला पूजन में भाग लिया गया तद्पश्चात अयोध्या के पसिद्ध संत राघवाचार्य के रामलला सदन रामकोट के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया गया। शिला पूजन, हनुमानगढ़ी व श्री रामलला जी के मुख्यमंत्री के भ्रमण व दर्शन पूजन के दौरान प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, मण्डलायुक्त नवदीव रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक के0पी सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अयोध्यावासियों, मीडिया कर्मियों तथा साधू संतों महात्माओं, शासकीय अधिकारी व कर्मिको सभी के प्रति आभार प्रकट किया।