गोंडा । प्रदेश के श्रावस्ती जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया। अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सैकड़ों स्कूलों में एल ई डी लगाया गया था। जिलों में भाजपा विधायकों व मंत्रियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की।
विधानसभा क्षेत्र गौरा के विकासखंड बभनजोत के प्राथमिक विद्यालय सबना में स्कूल चलो अभियान का आयोजन किया गया। स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने का लाइव प्रसारण हर विधानसभा स्तर पर किया गया। इसी क्रम में विधानसभा गौरा के सबना प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने उपस्थित होकर बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित किया। विधायक प्रभात वर्मा ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करना व प्राप्त करना अनिवार्य है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को हरहाल में शिक्षा अध्ययन के लिए स्कूल भेजें। इस अवसर पर रामविलास वर्मा एआरपी, संवत कुमार एआरपी, मोहन वर्मा, राम तेज प्रधान, जितेंद्र नाथ पांडे, तिलक राम, सूर्य प्रकाश अध्यक्ष व छोटे छोटे बच्चे उपस्थित रहे ।