मुंबई के व्यापारी को सिर और गर्दन पर वार कर उतरा मौत के घाट
एंकर फतेहपुर में युवक की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है, परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले में जांच-पड़ताल शुरु कर दी है, वारदात बिंदकी कोतवाली के महाजनी गली की है, जहां मुंबई में बिजनेस करने वाले युवक को अज्ञात लोगों ने मौत के घाट उतार दिया।
वीओ- बिंदकी कस्बे के मोहल्ला महाजनी गली में रात करीब 1:30 बजे व्यापारी अमित गुप्ता उम्र 36 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जगदीश कुमार गुप्ता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह सीओ परशुराम त्रिपाठी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बतादें कि व्यापारी अमित गुप्ता पिछले कई वर्षों से मुंबई में रहकर मिड डे मील बनाने की फैक्ट्री लगाए हुए थे, जो कि छह दिन पहले अपने घर आया था, पत्नी पूनम देवी बेटे अर्पित और आठ साल की बेटी परी के साथ रविवार को मुंबई से आई थी, अमित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर के दूसरी मंजिल के एक कमरे में सो रहे थे, लगभग 1:30 बजे रात को संदिग्ध अवस्था में धारदार हथियार से व्यापारी की हत्या कर दी गई, पुलिस अधीक्षक फतेहपुर राजेश कुमार सिंह ने जल्द ही घटना के खुलासे की बात कही है।
बाइट- श्रेयस गुप्ता, मृतक युवक का भांजा
बाइट- राजेश कुमार सिंह, एसपी, फतेहपुर