गोंडा होली के त्योहार को लेकर खाद रसद विभाग अलर्ट मोड में दिख रहा है जगह जगह पर सेंपलिंग की जा रही है वही देखा जाए तो मिलावटी सामान को भी काफी जप्त किया गया है।
होली त्योहार पर शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने हेतु आज खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने तरब गंज तथा मनकापुर तहसील क्षेत्र में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय विनय कुमार सहाय तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के साथ टीम ने सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। विभिन्न बाजारों से रंगीन कचरी और रंगीन पापड़, चिप्स हटवाए गए।कई स्थानों से कुल 55 किलोग्राम रंगीन कचरी और चिप्स नष्ट कराई गए।मिलावट के संदेह में तरब गंज क्षेत्र से दूध, क्षेना रसगुल्ला और रंगीन कचरी के नमूने तथा मनकापुर से पनीर का नमूना भरा गया।इसके अतिरिक्त सुबह के समय खोया मंडी और बस स्टॉप के आसपास सघन निरीक्षण के दौरान लगभग 37000 रुपए का संदेहास्पद खोया जब्त किया गया।टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जयप्रकाश, युगल किशोर तथा संतोष कुमार मौजूद रहे