महिला सेवा संस्थान ने मनाया डाडिया प्रोग्राम

0
276

आज़मगढ़ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अभया महिला सेवा संस्थान आजमगढ़ की ओर से नवरात्रि के पावन अवसर पर डांडिया महोत्सव (sesson-9)का आयोजन पालीवाल मैरिज हॉल में किया गया।कार्यक्रम में बेस्ट ब्यूटी कॉम्पटीशन,डांडिया कॉम्पटीशन आदि का आयोजन किया गया।जिसमें महिलाओं तथा स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता दी।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. माधुरी सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।संस्था सचिव एवं कार्यक्रम की आयोजक अनामिका सिंह पालीवाल ने कहा कि नवरात्रि में संस्था के द्वारा इस तरह का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है।माँ भगवती की पूजा आराधना के पश्चात महिलाओं तथा स्कूल के बच्चों के लिए कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं तथा विजेताओं को सम्मानित भी किया जाता है।संस्था द्वारा इस तरह के आयोजन का मात्र इतना उद्देश्य है कि महिलाओं और स्कूली छात्रों में आत्मविश्वास और आपसी सौहार्द बढ़े।ताकि जरूरत पड़ने पर वे एक दूसरे का निरपेक्ष भाव से सहयोग कर सकें।कार्यक्रम में ……………आदि उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में छः स्कूल के बच्चों की प्रतिभागिता रही।देर रात तक महिलाओं तथा स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here